corona 19राजनीतीहरिद्वार

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित, पढ़े पूरी खबर

हरिद्वार।संदीप शर्मा

हरिद्वार/सिडकुल।कोरोना महामारी विशेषतय: लॉकडाउन के समय चिकित्सीय सेवाओं , अन्न-खाधान, वैक्सीनेशन ड्राइव, स्वच्छता एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में बढ़-चढ़कर सेवा-समर्पण भाव से कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को मोदी मेला में नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सम्मानित किया।


इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा अपनी जान की परवाह भी ना कर ऐसी आपदा के समय नर सेवा- नारायण सेवा को चरितार्थ करने वाले लोग उच्च सम्मान के हकदार हैं। इन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक आह्वान पर यह पुण्य कार्य किए।


कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद इस अवसर पर कहा कि जब रिश्तेदार भी एक दूसरे से कतरा रहे थे ऐसे समय में समाज के इन अग्र दूतों ने बहुत बड़ा कार्य किया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी के V.C. डॉक्टर सुनील जोशी, सिडकुल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सारस्वत, समाजसेवी प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आशीष राउत, डीपीएस के प्राचार्य अनुपम जग्गा, शिक्षाविद रश्मि चौहान, बैंक अधिकारी दिव्या नागपाल, समाजसेवी मनोज शुक्ला, राजेश बालियान, पवन कुमार, राजन खन्ना, अजय अरोड़ा ,सरबजीत सिंह, कुमारी पलक बालियान, कुमारी अविशी यादव, आशा वर्कर मीनू तोमर ,दीप्ति आदि को नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button