

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की जिला इकाई द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार आज जिले से संबंधित शहर की इकाइयों ने अपने अपने क्षेत्र के विधायकों के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपने का कार्यक्रम प्रारंभ किया प्रथम चरण में शहर व्यापार मंडल हरिद्वार के अध्यक्ष कमल बृजवासी के नेतृत्व में हरिद्वार के विधायक और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक को मांग पत्र उनके खन्ना नगर स्थित कार्यालय पर सौंपा गया तत्पश्चात

ज्वालापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता शिवालिक नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई और बहादराबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज चौहान के नेतृत्व में रानीपुर विधायक आदेश चौहान जी को ऐसा ही एक मांग पत्र सौंपा गया इस मांग पत्र में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बदहाल हो चुके हरिद्वार के व्यापारियों के लिए राहत पैकेज की मांग सरकार से की गई जिसमें बिजली के बिल जीएसटी पानी के बिल गृह कर बैंकों की ईएमआई बच्चों की स्कूल फीस ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में लगी गाड़ियों के रोड टैक्स बीमा व फिटनेस को 6 महीने के लिए निरस्त करने की मांग के साथ-साथ 1 जून से सभी प्रकार के व्यापार को खोलने की व्यवस्था बनाने की मांग प्रदेश सरकार से की गई इस मांग पत्र में प्रदेश सरकार को चेतावनी भी दी गई कि यदि भुखमरी के कगार पर खड़े हरिद्वार के व्यापारियों को प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र ही उपरोक्त राहत नहीं दी गई तो हरिद्वार का व्यापारी सरकार के खिलाफ असहयोग आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगा इस प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटीजिला महामंत्री संजीव नैयर जिला कोषाध्यक्ष संजय गोयल पार्षद अनिरुद्ध भाटी लक्सर तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा महामंत्री राजेंद्र मेहंदी रत्ता हरिद्वार व्यापार मंडल महामंत्री प्रदीप कालरा राजीव पाराशर कनखल व्यापार मंडल के अध्यक्ष विक्की शर्मा ज्वालापुर व्यापार मंडल के महामंत्री विक्कीतनेजा युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा जिला महामंत्री राजन मेहता जिला संयुक्त महामंत्री राजेश पुरी जिला उपाध्यक्ष विपिन शर्मा पहाड़ी बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष अभिनव शर्मा बूढ़ी माता व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय शर्मा संरक्षक अर्पित अग्रवाल बहादरा बाद व्यापार मंडल के संरक्षक अनिल शीर्षवाल खन्ना नगर व्यापार मंडल से पंकज माटा नरेंद्र शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे