पर्यटन से जुड़े कारोबारियों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, आश्वासन मिलने के बाद 27 का चक्का जाम किया स्थगित,जाने पूरा मामला
संदीप शर्मा
संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग से जुड़े अनेक सगठनों टूर ऑपरेटर एसोसिएशन उत्तराखंड, टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन, हरिद्वार होटल एसोसियेशन, टेंपो ट्रैवल एसोसियेशन, हरिद्वार ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन, धर्मशाला समिति के सदस्यों ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके हरिद्वार आगमन पर मुलाकात की और चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद यात्रियों, परिवहन स्वामी, टूर ऑपरेटरों, होटल स्वामियों को उसमे आ रही दिक्कतों के बारे में विस्तार से बताया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन दिया की जैसे अभी कुछ समस्याओं का निराकरण किया गया है, उसी प्रकार अन्य समस्याओं को भी दुरुस्त करने के लिए अपने उच्च अधिकारियों को आदेशित करेंगे।
जिस से यात्रा सुचारू रूप से चल सके और दूरस्थ स्थानों से चार धाम पर आने वालों तीर्थ यात्रियों को कोई दिक्कत ना आए।
उन्होंने यह भी कहा की पोर्टल में जो विसंगतियां हैं उन्हें भी जल्दी दूर किया जाएगा।
आज के उनके आश्वासन के बाद कल 27 तारीख को संगठन के द्वारा दी गई चक्का जाम की काल को वापस लिया गया। परंतु अपने द्वारा अन्य मांगों को सुने जाने को लेकर पूर्व घोषित काला पर्यटन दिवस मनाने को लेकर अपने निर्णय को बरकार रखा।
इसी क्रम में 27 तारीख को सुबह 10 बजे पर्यटन कार्यालय पर काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। यह मांग की जाएगी कि यात्रियों और व्यवसायियों का उत्पीड़न शीघ्र बंद हो।
आज मुख्यमंत्री से मिलने वालों में आशुतोष शर्मा, अभिषेक अहलूवालिया, गिरीश भाटिया, दीपक भल्ला, अंजीत कुमार, विजय शुक्ला, अजय डबराल, अर्जुन सैनी, सुनील सैनी, सुनील जयसवाल, संजय शर्मा, इकबाल सिंह, हरीश भाटिया, देव कैंथुरा आदि शामिल रहे।