पुस्तकालय घोटाले के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर होने के बाद कैम्प कार्यालय पर प्रदर्शन करने गए थे आप कार्यकर्ता
हरिद्वार। पूर्व शहरी विकास मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के कैंप कार्यालय पर पुस्तकालय घोटाले को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग उठाई।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ महिला नेता हेमा भंडारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता खन्ना नगर स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंचे। जहां मदन कोशिक के खिलाफ पुस्तकालय घोटाले को लेकर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली से पुलिस टीम ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया हेमा भंडारी ने कहा कि घोटाला करने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे होना चाहिए। इसके लिए आम आदमी पार्टी हर स्तर पर आवाज आवाज उठाएगी सच्चाई के लिए आवाज उठाने पर गिरफ्तारी देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।