
हरिद्वार। व्यापारियों ने हरिद्वार शहर के बाजारों को रात 8 बजे तक खोलने के साथ ही चारधाम यात्रा को निर्बाध रूप से शुरू करने की मांग उठाई है। इस संबंध में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

शहर व्यापार मण्डल संबंद्ध प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी के नेतृत्व में एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के प्रतिनिधि के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। शहर महामंत्री प्रदीप कालरा और युवा शहर महामंत्री विक्की आडवाणी ने कहा कि हरिद्वार में मां गंगा की विश्व विख्यात संध्या कालीन आरती प्रतिदिन आयोजित होती है। जिसका समय सूर्यास्त के हिसाब से प्रबंध कारिणी संस्था श्री गंगा सभा तय करती है। आजकल यह आरती शाम 7 बजे से प्रारंभ होती है। आरती संपन्न होने के बाद श्रद्धालु मां गंगा का प्रसाद और पूजा वगैरह की अन्य सामग्री लेने के लिए बाजार में आता है। परंतु शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक बाजार शाम को 5 बजे बंद कर दिए जाते हैं। जो कि हरिद्वार की परिस्थिति को देखते हुए एक अव्यावहारिक कदम है। चार व्यापार मंडल मांग करता है। हरिद्वार में बाजार खुलने का समय रात्रि 8 बजे तक किया जाए। शहर उपाध्यक्ष नागेश वर्मा और शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने सरकार से मांग की क्योंकि अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगभग समाप्ति की ओर है। ऐसे में पूरे देश और विश्व में विख्यात चारधाम यात्रा जो कि उत्तराखंड के पर्यटन की रीड की हड्डी भी है उसको सभी श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था के तहत खोला जाना जरूरी है। वरिष्ठ व्यापारी नेता राजू मनोचा और राम अरोड़ा ने कहा कि हरिद्वार का व्यापारी पिछले 2 साल से व्यापारिक मंदी का सामना कर रहा है। परंतु सरकार की ओर से व्यापारियों की ओर राहत का कोई भी हाथ नहीं बढ़ाया गया है। ऐसे में कम से कम बाजारों को रात्रि तक खोलने और चार धाम यात्रा को सुचारू रूप से प्रारंभ करके हरिद्वार के व्यापारियों को कुछ राहत दी जा सकती है। ज्ञापन देने वालों में विपिन शर्मा, सतेंद्र झा, वरिष्ठ व्यापारी हरीश मल्होत्रा, रवि चौहान, प्रेम राणा, तरूण पाहवा शामिल रहे।