उत्तराखंडराजनीतीहरिद्वार

भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित लखेरा के नेतृत्व में लगा रक्तदान शिविर

हरिद्वार ।आज बीजेपी युवा मोर्चा कनखल मंडल के तत्वाधान में माँ गंगा ब्लूड सेंटर के सहयोग से कनखल में वाशु स्पेशियलिटी क्लिनिक में स्वैच्छिक रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदाताओं के द्वारा बड़ी संख्या में रक्तदान किया गया। , जिसमे 82 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस आयोजन में महेश भाटिया कनखल से है जिनके द्वारा 94 वी बार रक्तदान किया ,
युवा मोर्चा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के द्वारा आगामी कांवड़ मेले को देखते हुए, मेले में आने वाले कांवड़यो को किसी भी अप्रिय घटना होने के दौरान यदि रक्त की आवश्यकता होती है तो हरिद्वार में रक्त की कमी न हो इस उद्देश्य ओर मद्देनजर रखते हुए इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुमित लखेरा ने कहा कि आगामी कावड़ यात्रा मैं रक्त की कमी न होने पाए श्रद्धालुओं को समय पर उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो इसे देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महामंत्री निकुंज शर्मा ने कहां इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य आगामी कावड़ यात्रा में श्रद्धालुओं को आवश्यकता पड़ने पर किसी प्रकार की रक्त की कमी ना होने पाए इसी उद्देश्य को लेकर यह शिविर आयोजित किया गया जिसमें बड़ी मात्रा में रक्तदान किया गया है।


महामंत्री दीपक राज ने कहा युवा मोर्चा प्रशासन के सहयोग के लिए हर तरह से तैयार है और प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करते रहना चाहिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति है हर 3 महीने में रक्तदान करना चाहिए।
इस रक्तदान शिविर में अतिथि के तौर पर मुकेश कौशिक जी चिकित्सा अधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर डॉ ज्ञान प्रकाश व माँ गंगा ब्लड सेंटर के नरेंद्र नेगी जी उपस्थित रहे ।रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से मनोज वर्मा कुंज भसीन,नवीन प्रधान,पुष्पराज कुशवाह व अनिमेष महेश भाटिया,दीपक ठाकुर,विवेक मनराल,अविनाश शास्त्री,दीक्षित कुमार जी सौरव शर्मा अजय गर्ग सचिन तेश्वर पवन कुमार अनुभव यादव ऋषभ गोयल,अनूप जोशी,कपिल बालियान,आकश कुमार ,मनीष गुप्ता तरुण अग्रवाल ,जयदेव,अरुण,राहुल कश्यप,सावन सुमित सक्सेना,पार्थ दूबे,लखेरा, आशीष शर्मा, हर्ष शर्मा ,बबलू, शिवम शास्त्री,अमित प्रधान,अभिनव शर्मा,आदि ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button