दिनांक- 19.05.2022 को वादी वसीम पुत्र वकील निवासी शाहपुर भगवानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि मेरे बडे भाई हसीन पुत्र वकील ने एक मोटर साईकिल पल्सर 150 खरीद थी जिसका वह पंजीकृत स्वामी है। उक्त मोटर साईकिल को बाजार जाने के लिए घर से निकाल कर घर के सामने ख़डी की थी तथा घर के अन्दर हैलमेट व अन्य जरुरी कागज लेने गया था जैसे ही प्रार्थी घर से बहार आया तो मोटर साइकिल मौके से गायब हो गई थी प्रार्थी ने उक्त मोटर साईकिल पल्सर जिसका रजि0 न0 UK17D-1119 को खोजने का भरसक प्रयास किया लेकिन कही नही मिली प्रार्थी की मोटर साईकिल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में दी गयी जिसके आधार पर थाना भगवानपुर में मु0अ0सं0- 642/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। उक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में टीमो का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा तलाश माल मुल्जिमान की पतारसी सुरागरसी करते हुए घटनास्थल तथा आने जाने वाले रास्तो से सी.सी.टी.वी. फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया जिससे पुलिस टीम को कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। परिणाम स्वरूप दिनांक- 19.07.2022 को मुखबिर की सूचना पर अभि0 अक्षय कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी ग्राम छज्जूपुर पो0ओ0 मुराईकाबाद थाना डलमाऊ जिला रायबरेली उ0प्र0 हाल निवासी कांटे वाली गली थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को चोरी की गई मोटर साईकिल पल्सर रंग लाल काला रजि0 न0 UK17D-1119 के साथ गागलहेड़ी तिराहे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0- 642/2022 धारा 379/41 भादवि
1- अक्षय कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी ग्राम छज्जूपुर पो0ओ0 मुराईकाबाद थाना डलमाऊ जिला रायबरेली उ0प्र0 हाल निवासी कांटे वाली गली थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
बरामदगी का विवरणः-
1- मोटर साईकिल पल्सर रजि0 न0 UK17D-1119
पुलिस टीम का विवरणः-
1- श्री अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 विपिन कुमार थाना भगवानपुर
3- का0 1558 हरदयाल थाना भगवानपुर