हरिद्वार
झोपड़ियों में लगी आग से सामान जलकर हुआ खाक
हरिद्वार।भगत सिंह चौक के पास कोतवाली रानीपुर अंतर्गत पड़ने वाली शिवलोक कॉलोनी के भभूतावाला बाग वल में सुबह खाना बनाते वक्त झोपड़ी में आग लग गयी जिससे उसके ही समीप बनी अन्य झोपड़िया भी आग की चपेट में आ गयी आग की लपटें उठती देख मोहले वालो ने तत्काल दमकल को सूचित किया और खुद भी आग भुजाने का प्रयास किया कॉलोनीवासियों की ततपरता से आग को फैलने से रोका गया
आग लगने से घर का समान जल कर राख हो गया गनीमत यह रही कि कोई इसमे हताहत नही हुआ।