विजय दशमी पर्व पर हवन तथा शस्त्र पूजन का आयोजन करेगा क्षत्रिय समाज
हरिद्वार मे क्षत्रिय बन्धुओं ने हवन तथा शस्त्र पूजन के माध्यम से विजयदशमी पर्व उल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की आम बैठक मे विचार विमर्श के बाद यह तय किया गया। क्षत्रिय महासभा के महासचिव डाॅ0 शिवकुमार चैहान ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण आम आदमी के रहन सहन की आदतों में बदलाव आया है। इसलिए सुरक्षित उपायो के साथ इस बार विजयदशमी पर्व पर हवन तथा शस्त्र पूजन किया जायेगा। क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह राणा ने बताया कि सनातन एवं वैदिक ग्रंथों में शास्त्र तथा शस्त्र दोनो के प्रयोग को उचित बताया गया है। शास्त्र के उपयोग से दुर्राग्रह तथा दूषित विचारों का अन्त होता है। जबकि समाज तथा दूसरों की भलाई के लिए आवश्यकता पडने पर शस्त्र के प्रयोग को भी उचित माना गया है। विजयदशमी दुष्टता के दूषित विचारों के अन्त का प्रतीक है। इस अवसर पर लोकेन्द्रपाल सिंह, प्रो0 भारत भूषण, महेन्द्र सिंह नेगी, मनवीर सिंह, धीरेन्द्र नेगी, अजय चैहान, प्रेमसिंह राणा, तनुज शेखावत, राकेश चैहान, रविकिशन, अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा के अध्यक्ष दुष्यंत राणा, भेल क्षत्रिय समाज के सचिव सचिन चैहान आदि उपस्थित रहे।