उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

बहादराबाद थाना पुलिस चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार,जानिए पूरा मामला

हरिद्वार। वादी महिपाल पुत्र बुद्ध सिंह निवासी लक्ष्मी बिहार कालोनी बहादराबाद के द्वारा तहरीर दी की जब वह लक्ष्मी बिहार कालोनी से बहादराबाद के लिए टैम्पू से आ रहे थे तो अज्ञात चोरो द्वारा टैम्पू में पर्स चोरी कर लिया। पर्स में नकद पैसे व आधार कार्ड,गोल्डन कार्ड,आईडी कार्ड था। पर्स चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 196/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेशित किया गया जिसके फल स्वरूप पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रयवेक्षण में अलग-अलग टीमें बनाई गई जिनके द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज में आई प्रगति के फल स्वरुप 13/04/22 को उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्त को चोरी किये गये पर्स , नकदी व घटना में प्रयुक्त टैम्पू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गणो को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


पुलिस टीमः-
1-रणबीर सिंह थानाध्यक्ष बहादराबाद
2-उ0नि0 महेंद्र सिंह पुंडीर
3- का0564 बलबीर सिंह
4-कानि0 267 बारूदत्त जोशी
5-कानि0 1009 मुकेश नेगी
6-कानि0 442 सुशील चौहान


नाम पता अभियुक्त –
1-इखलाख पुत्र इकराम निवासी ग्राम हसनपुर थाना सदर बाजार जिला स0पुर
2-विजय पुत्र सत्यपाल निवासी नवीन नगर थाना सदर बाजार जिला स0पुर
3-रशीद पुत्र कल्लू राम निवासी ग्राम हसनपुर थाना सदर बाजार जिला स0पुर


बरामदगी
1-एक पर्स
2-नकद 4200 रुपये
3-एक आधार कार्ड
4-एक गोल्डन कार्ड
5-एक आईडी कार्ड
6- घटना में प्रयुक्त टेंपो यूपी 11 ए टी 2916

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button