दरोगा की दुर्घटना में मौत से पुलिस में शोक की लहर

हरिद्वार। बहादबाद थाना क्षेत्र में वाहन की टक्कर लगने से कुंभ पुलिस में तैनात दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में दरोगा की हुई मौत से पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात सुनील कुमार (55) वर्षीय की मूल नियुक्ति जनपद पौड़ी गढ़वाल में है। वर्तमान में उनकी ड्यूटी कुंभ मेला पुलिस हरिद्वार में लगी थी। शनिवार की सुबह लगभग 11.20 बजे योगा क्लास और गणना के बाद सुनील कुमार कुंभ मेला पुलिस व्यवस्था के तहत अस्थायी चौकी स्थानों के चिन्हीकरण के कार्य के लिए अपनी मोटर साइकिल से वह जा रहे थे। जैसे बहादराबाद थाने के इब्राहिम मोड़ के पास पहुंचे तो यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त लगी कि वो नीचे गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सब इंस्पेक्टर की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद इसकी जानकारी परिजनों को भी दे दी गई। इस घटना से पुलिसकर्मियों में शोक बना हुआ है।