
हरिद्वार। सामाजिक सद्भाव एवं एकता के प्रतीक बाबा साहेब डॉ० भीमराव रामजी अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर रोशनाबाद कलेक्ट्रेट स्थित डॉ० अंबेडकर चौक पर वरिष्ठ समाजसेवी राजवीर सिंह कटारिया के द्वारा एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजित किया गया, जिसमें अखिल भारतीय सनातन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा मुख्य अतिथि रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार ने की।

इस अवसर पर अखिल भारतीय सनातन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि बाबा साहब डॉ० भीमराव रामजी अंबेडकर को संविधान निर्माता के रूप में जाना जाता है। डॉ० अंबेडकर ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने विषम परिस्थितियों में समाज से छुआछूत भेदभाव अशिक्षा गरीबी से निकलकर शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने शिक्षा ही ग्रहण नहीं की बल्कि सर्व समाज को आईना दिखाने का भी काम किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व को समझा, शिक्षा के प्रति सर्व समाज को प्रेरित किया। उन्होंने कहा शिक्षित बनो स्वावलंबी बनो और संगठित रहो। शिक्षा से ही समाज में सबको समान अधिकार दिलाने का कार्य किया जा सकता है। उन्होंने हिंदू धर्म में सभी कमजोर वर्गो/जातियों के उत्थान का कार्य किया। संविधान निर्माण करते समय उन्होंने किसी जाति किसी धर्म में भेदभाव नहीं रखा। स्त्रियों की शिक्षा के लिए उन्होंने बहुत जोर दिया। हिंदू सनातन समाज को जोड़ने का जो कार्य डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर द्वारा शुरू किया गया था, अखिल भारतीय सनातन परिषद उस कार्य को आगे बढ़ाते हुए जातियों में विभाजित सनातन हिंदू समाज को एकत्र कर एक सनातन हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य करेगी एवं विश्व को सनातन संस्कृति एवं परंपरा से अवगत करायेगी। एडवोकेट सुशील कुमार ने कहा बाबा साहब ने महिलाओं, दलितों एवं सभी कमजोर वर्गो के उत्थान का कार्य किया और अंतिम समय में जब वह समाज में छुआछूत और भेदभाव के कारण दुखी थे तो उन्होंने धर्म बदलने का निश्चय किया। लेकिन उन्होंने मुस्लिम धर्म स्वीकार नहीं किया, बौद्ध धर्म स्वीकार कर पूरे विश्व को सनातन संस्कृति, एकता और अखंडता संदेश दिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और कार्यक्रम के आयोजक राजवीर सिंह कटारिया, अंतरराष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविक्षित रमन, राष्ट्रीय सचिव सतीश वन, प्रवीण कुमार, दुष्यंत कुमार एडवोकेट हिमांशु लामियान, चंद्रशेखर, सतीश कुमार, अशोक कुमार, रविंद्र कुमार, जोगिंदर कुमार, देवेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान किरता, रोबिन कटारिया, रजनीश कटारिया ग्राम प्रधान सलेमपुर रोशनाबाद सनातन परिषद से प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा संयोजक विशाल गर्ग, सचिव विशाल राठौर, सह सचिव भोला शर्मा, मानवेंद्र सिंह, वासु सिंह, राखी सजवान, सुधांशु जोशी, पराग चाकलान आदि काफी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।