उत्तराखंडखेलहरिद्वार

40वीं वाहिनी पीएसी में खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता टीम को ट्राफी देकर किया गया पुरस्कृत

हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार में 18वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स/खो-खो/साईकिलिंग प्रतियोगिता का विधिवत एवं पारम्परिक तरीके से समापन हुआ। प्रतियोगिता का उदघाटन दिनांकः 09.10.2022 को जन्मेजय खण्डूरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पी0ए0सी0 मुख्यालय, उत्तराखण्ड के द्वारा किया गया था। आज विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत माता मन्दिर हरिद्वार के महामण्डलेश्वर मंहत श्री ललितानन्द गिरी महाराज, डी0 पी0 जुयाल सेवानिवृत अपर पुलिस अधीक्षक एवं जे0 पी0 जुयाल सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित रहे।

इस वर्ष प्रथम बार इस प्रतियोगिता मे खो-खो एवं साईकिलिंग स्पर्धा को प्रदर्शनी खेलों के तौर पर सम्मिलित किया गया तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलने हेतु खिलाड़ियों का चयन किया गया।

आज प्रतियोगिता के अन्तिम दिन प्रातः काल में पुरूषों की मैराथन दौड़ स्पर्धा का आयोजन कराया गया, जिसमें 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार के मोहित चौधरी प्रथम, एस0डी0आर0एफ0 के देवेन्द्र लाल द्वितीय तथा 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार के ही ललित कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

प्रातः काल में ही हुई दुसरी स्पर्धा पुरूष साईकिल रेस में 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार के मनवीर सिंह ने प्रथम, 46वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रूद्रपुर के दलनायक ललित देवड़ी व योगेन्द्र देव ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आज दोपहर बाद हुये कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में ददन पाल सेनानायक/आयोजन सचिव 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार के द्वारा समस्त जनपदों एवं वाहिनीयों से आई टीमों के टीम मेनेजरों एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता में शेष रही स्पर्धाें का आयोजन कराया गया।

पुरूषों की 100 मीटर दौड़ में 46वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रुद्रपुर के भूपेश बोहरा द्वारा प्रथम स्थान, 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार के श्रीकांत घिल्डियाल द्वारा द्वितीय स्थान एवं आई0आर0बी0 प्रथम के सौरभ राणा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

पुरूषों की 4 गुना 100 मीटर रिले दौड़ मे 31वीं वाहिनी पी0ए0सी रुद्रपुर की टीम के खिलाड़ियों द्वारा प्रथम स्थान, 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार की टीम के खिलाड़ियों द्वारा द्वितीय स्थान तथा आई0आर0बी0 द्वितीय की टीम के खिलाड़ियों के द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

महिलाओं की 4 गुना 100 मीटर रिले दौड़ मे 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 की टीम की खिलाड़ियों के द्वारा प्रथम स्थान, जनपद अल्मोड़ा की टीम की खिलाड़ियों के द्वारा द्वितीय स्थान तथा 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रुद्रपुर की टीम कीखिलाड़ियों के द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

सम्पूर्ण प्रतियोगिता मे 13 टीमों के 220 खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। एथलेटिक मीट में पुरूष वर्ग की 23 व महिला वर्ग की 20 स्पर्धाएं करवाई गई। प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार की टीम कुल 29 पदक, जिसमें 09 स्वर्ण, 08 रजत एवं 12 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका मे सर्वाेच्च स्थान पर रही तथा इस वर्ष की चल वैजयंती ट्राफी को अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रुद्रपुर की टीम कुल 12 पदकों, जिसमे 06 स्वर्ण, 05 रजत व 01 कांस्य पदक सहित पदक तालिका में द्वितीय स्थान रही।

पुरूष वर्ग में 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रुद्रपुर के सूरज न्याल को सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट तथा महिला वर्ग में 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार की पार्वती को सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट चुना गया।

समस्त टीमों द्वारा अपनी-अपनी ध्वजाओं के साथ मार्च-पास्ट करते हुये मुख्य अतिथि को मान-प्रमाण दिया गया। समस्त स्पर्धाओं की समाप्ति के पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया।

इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं उपस्थित लोगों को जीवन में खेलों के महत्व के बारे में बताया तथा सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी।

इसके अलावा इस प्रतियोगिता के आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी एवं बाहर से आये तकनीकी स्टाफ एवं अन्य खेल विशेषज्ञों का भी मुख्य अतिथि के द्वारा आभार जताया गया तथा 18वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स/खो-खो/साईकिलिंग प्रतियोगिता के समापन की विधिवत घोषणा की गयी।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की प्रतिभा को बारीकी से परख रहे ओलंपियन निरीक्षक मनीष रावत ने कहा कि इस प्रतियोगिता को आयोजित कराने का उदेश्य बेहद सफल रहा तथा प्रतियोगिता के दौरान कई प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान हुई। प्रतियोगिता के दौरान अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चुने गये खिलाड़ियों को भविष्य मे राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी परफार्मेंस देने के लिये कोचिंग एवं अन्य सुविधायें दिलाई जायेेंगी।

सम्पुर्ण प्रतियोगिता के दौरान हुई स्पर्धाओं में तकनीकी सहायता जैसे महत्वपूर्ण कार्य की कमान उत्तराखण्ड पुलिस एथलेटिक्स टीम के मुख्य कोच नीरज कुमार के नेतृत्व मे उनकी 13 सदस्यी टीम के द्वारा संभाली गयी, जिसमें एस0आई0 रविन्द्र चौधरी सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार, सुरेन्द्र राठी आर्मी एथलेटिक्स कोच कोटद्वार, राजेन्द्र राठी रेलवे एथलेटिक्स कोच देहरादून, हेमराज कोच महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज देहरादून, भारत भूषण युवा कल्याण विभाग हरिद्वार, संजय अरोड़ा, सुशील कुमार, ममतेश कुमार शिक्षा विभाग हरिद्वार, अमित बिज्लवाण, अभिषेक रावत, विपिन पुरोहित, नरेन्द्र दानू उत्तराखण्ड एथलेटिक्स एसोसियेशन सम्मिलित रहे।

समापन समारोह के अवसर पर सुरजीत सिंह पंवार उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, अरूणा भारती उपसेनानायक सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार, कमलेश पंत सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, हीरालाल बिज्लवाण सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, क्वार्टर मास्टर राजपाल रावत 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, प्रतिसार निरीक्षक बिपेन्द्र सिंह जी0आर0पी0 हरिद्वार एच0डी0आई0 संदीप नेगी सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार, प्रभारी ए0टी0एस0 नीरज कुमार, अनुराधा प्रभारी महिला दल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button