हरिद्वार।प्राचीन हनुमान मन्दिर हनुमान घाट पर आज शहर व्यपार मण्डल के अध्यक्ष राजीव पाराशर महामंत्री अमन शर्मा कोशाद्यक्ष राम अरोड़ा सरक्षक मण्डल बिटू पालीवाल मोती बाजार अध्यक्ष व्यापार मण्डल आशु वर्मा श्रवण नाथ बाजार वयपार मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सुंदर राठौड़ गौरव महेता राघव मित्तल सागर सक्सेना राजेन्द्र जैन, पूर्व शहर अध्यक्ष कमल ब्रजवासी,अतुल मोहित गर्ग ,सुंदर राठौर आदि व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारियों ने गणेश पूजन किया। पूजन के बाद गणपति परिवार मण्डल के सदस्यों ने महंत रवि पुरी के सानिध्य में सभी को पटका पहना कर स्वागत किया।
स्वागत करने वालो में हिमांशु गुप्ता जलज सुरी, नितिन गुप्ता ,शशांक शर्मा, विक्की मित्तल,ज्योति तोमर ,ग्रवित सुरी सौरव बनसल आदि मौजूद रहे।