
हरिद्वार। बहादरबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर में हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट कर डाली। घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। आला अफसर घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
सोमवार की देर रात को धनौरी रोड स्थित ग्राम दौलतपुर में छत के रास्ते संदीप गिरी के मकान में बदमाश घुस आए। जहां बदमाशों ने संदीप के अमन गोस्वामी की कनपटी पर पिस्टल तान दी और पूरे परिवार को बंधक बना लिया। एक कमरे में बंधक बनाने के बाद दूसरे कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी का ताला तोड़कर 80 हजार रुपये की नगदी, चार तोला सोना और चांदी के आभूषण के साथ ही चार मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए। घटना के बाद सहमे परिवार ने किसी तरह कमरे की खिड़की का शीशा तोड़कर खुद को बंधक मुक्त किया। गांव में जाकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर क्षेत्र में बदमाशों को तलाश भी किया। लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। इसके बाद एसएसपी, एसपी सिटी समेत तमाम आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।