हरिद्वार।श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था रजि0 की ओर से सचिव भोला शर्मा द्वारा मनोकामना सिद्ध माँ काली मंदिर मायापुर के वार्षिक उत्सव बहुत ही धूम धाम के साथ श्रवणनाथ पार्क के प्रांगण में सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम के दौरान सचिव भोला शर्मा ने सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर सभी क्षेत्रवासियों के सुख एवं स्वास्थ्य के लिए मंगल कामना की तत्पश्चात माँ काली की उपासना कर 9 देवियो को कंजका जिमाया गया।
इस शुभावसर पर आयोजित भंडारे में लगभग पांच सौ से अधिक लोगो ने भोजन प्रप्त कर पूण्य के भागी बने सचिव भोला शर्मा ने बताया कि श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था हरिद्वार सदैव धर्म के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती रही है आने वाले समय मे इसी संस्था के बैनर तले आप सभी क्षेत्रवासियों को 1 भव्य व सुन्दर रामलीला का मंचन देखने का भी सुभावसर प्राप्त होगा
।इस अवसर पर संस्था के सभी पद अधिकारी मौजूद रहे अध्यक्ष चंद्रशेखर कुर्ल अमित बौरी,गौरव त्यागी,ओम प्रकाश भाटिया समीर शर्मा रजत चौहान मनोहर सेन अरविंद कुछल वीना भाटिया ,गीता शर्मा अनीता शर्मा आदि लोग उपस्थित रहेp