कनखल के हरिहर मंदिर में अमित शाह ने किए पारदेश्वर महादेव के दर्शन, संतो से की भेंट


हरिद्वार।संदीप शर्मा
हरिद्वार।शांतिकुंज के देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित व्याख्यानमाला के बाद गृह मंत्री अमित शाह कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंचे और संतो से मुलाकात की।

कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंचे। हरिहर आश्रम में स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करने के पश्चात स्वामी अवधेशानंद गिरी ( जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर / अध्यक्ष हिंदू धर्म आचार्य महासभा) के साथ शिष्टाचार भेंट की।

भेंटवार्ता में योगगुरु स्वामी रामदेव,स्वामी परमात्मानंद सरस्वती (संयोजक हिंदू धर्म आचार्य सभा) स्वामी निर्मलानंदनाथ (प्रमुख आदि चुनचुन गिरी मठ) स्वामी ईशा नंद (तपोभूमि गोवा) स्वामी आचार्य कृष्ण मणि (प्रमुख कृष्ण प्रणामी संप्रदाय) स्वामी ज्ञानानंद (गीता ज्ञान संस्थान कुरूक्षेत्र) महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरा नंद सरस्वती (संरक्षक सूरत गिरी बांग्ला कनखल हरिद्वार) महामंडलेश्वर महंत ललितानंद गिरी आदि मौजूद
रहे।करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद वह जोली ग्रांट के लिये रवाना हो गए।
