अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी ने किया गंगा पूजन,जानिए
- कोरोना के नए वेरिएंट से सबकी सुरक्षा को लेकर की पूजा
हरिद्वार। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से सबकी सुरक्षा की कामना करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व अन्य संतों ने गंगा मैया की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही सबकी सुख-समृद्धि की कामना की।
मंगलवार शाम को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा मैया की पूजा अर्चना की। उन्होंने गंगा पूजन कर गंगा मैया से कोरोना के नए वेरिएंट से सब स्वस्थ्य रहे और किसी को भी इस बार कोई तकलीफ न हो, प्रार्थना की। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान से सब सुरक्षित रहे। गंगा मैया से यहीं प्रार्थना है।
और सभी से अपील की मास्क जरूर पहने और सरकार की समय समय पर दी जाने वाली गाइड लाइन का पालन भी करे।
निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट फिर से असर दिखा रहा है। ऐसे में सब नियमों का पालन करेंगे। आनंद अखाड़ा पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरि ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट से देश व विदेश के सभी नागरिक पूरी तरह से सुरक्षित रहें। इसके लिए गंगा मैया का पूजन कर आशीर्वाद व सुख-समृद्धि की कामना की गई। गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ उपस्थित रहे।