ट्रेन में आग लगने पर आरपीएफ के दो जवान बने मसीहा

हरिद्वार। हरिद्वार से देहरादून जाने के दौरान शनिवार को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में आग लगने के बाद आरपीएफ के दो जवान यात्रियों के लिए मसीहा बने। दोनों जवानों ने अपनी जान पर खेलकर कोच में फंसे 35 यात्रियों को बाहर निकाला। इसके साथ ही अग्नि यंत्रों से आग पर काबू पाने की कोशिश भी की। लेकिन तब तक आग ज्यादा बढ़ गई थी।
शनिवार को रायवाला और कांसरो के बीच अचानक शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच C5 में आग लग गई थी। यात्रियों ने शोर मचाया और चैन खींची, जिसके बाद ट्रेन पायलट ने भी पावर ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जानकारी लगते ही ट्रेन में ड्यूटी पर मुस्तेद आरपीएफ के प्रधान आरक्षी कुशल पाल सिंह और आरक्षी रजनीश कुमार कंट्रोल रूम को जानकारी देने के बाद अपनी जान की परवाह किए बगैर कोच सी 5 में चढ़ गए। आनन-फानन में कोच में सवार 35 यात्रियों को सकुशल बाहर निकलवाया। अग्निशमन यंत्र के माध्यम से अन्य ड्यूटी स्टाफ के साथ आग बुझाने का काफी प्रयास भी किया। रेलवे और आरपीएफ के अधिकारियों ने दोनों जवानों के कार्यों की सराहना की है।