अमरनाथ हादसे पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने जताया शोक
हरिद्वार। अमरनाथ में बादल फटने से हुई त्रासदी में श्रद्धालु भक्तों की मौत पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने शोक व्यक्त किया है और इसे एक बेहद दुखद घटना बताया है। प्रेस को जारी बयान में श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि वे मृतक श्रद्धालु भक्तों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति उन्हें प्रदान करें। केंद्र सरकार को श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और वहां फंसे लोगों को जल्द से जल्द रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना चाहिए। बाबा अमरनाथ सभी श्रद्धालु भक्तों की रक्षा करें। ऐसी संत समाज कामना करता है।
श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों से अपील करते हुए कहा है कि बरसात के मौसम को देखते हुए श्रद्धालु भक्तों को भी देखभाल कर ही यात्रा करनी चाहिए और किसी भी एक स्थान पर भीड़ नहीं जुटानी चाहिए। ऐसे में प्राकृतिक आपदा और भूस्खलन के कारण बड़ा हादसा होने का खतरा रहता है। केंद्र सरकार को भी सीमित संख्या में ही श्रद्धालु यात्रियों को दर्शन का अवसर देना चाहिए। ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो। संत समाज आशा करता है कि हादसे में लापता लोग सकुशल और सुरक्षित हांे। विपदा की इस घड़ी में भारत का समस्त संत समाज केंद्र सरकार और प्रदेश वासियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है।