राजस्थान में तोड़े गए मंदिर को लेकर अशोक गहलौत सरकार पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी ने साधा निशाना
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व मां मनसा देवी मंदिर
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि राजस्थान में 300 साल
पुराना जो मंदिर तोड़ा गया है उसका परिणाम राजस्थान की अशोक गहलौत सरकार
को भुगतना पड़ेगा।
राजस्थान के अलवर में सराय गोल चक्कर में सड़क चौड़ी करने के दौरान
अतिक्रमण हटाने पर विवाद शुरू हो गया है। रास्ते में आए 300 साल पुराने
मंदिर पर भी बुलडोजर चलाया गया। इसको लेकर श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा
कि विकास के नाम पर मंदिर को तोड़ना सही नहीं है। कांग्रेस बदले की
राजनीति कर रही है। विकास के नाम पर भगवान के मंदिर पर प्रहार करना बेहद
दुखद है। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत पर भी निशाना
साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार दिल्ली के जहांगीरपुरी मामले का बदला
लेने के लिए इस तरह की हरकत कर रही है। कांग्रेस बदले की भावना के साथ
वोट बैंक की पॉलिटिक्स को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार
राजस्थान से कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि
कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है।