: मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मां गंगा से की प्रार्थना
हरिद्वार: गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से 100 से अधिक लोगों की मौत पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने दुख जताया है। श्रीमहंत ने कहा कि दुख की इस घड़ी में संत समाज शोकाकुल परिवारों के साथ है। मां गंगा से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की है।
गुजरात के मोरबी में रविवार शाम को मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूटने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस घटना के दौरान पुल के ऊपर खड़े लोग नदी में गिर गए। घटना में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत होने की खबर है। दुखद हादसे पर पूरे देश में शौक की लहर है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने भी घटना को दुखद बताते हुए कहा कि हादसे में कई लोग काल के गाल में समा गए। मां गंगा हादसे के मृतकों की आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों को पहाड़ जैसा दुख सहने की शक्ति दे। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राहत और बचाव कार्य पर पूरी नजर रख रहे हैं। दुख की इस घड़ी में संत समाज शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है।