पीएम मोदी संविधान की रक्षा करते हुए धर्म का पालन कर रहे हैं: श्री महंत नरेंद्र गिरि:देखे वीडियो
सुमित तिवारी
पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का साधु संतो की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने स्वागत किया है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि ने पीएम के विकास कार्यों की सराहना की है। उन्होंने कहा पीएम मोदी संविधान की रक्षा करते हुए धर्म का पालन कर रहे हैं। पीएम मोदी अपने दौरे में वाराणसी के साथ ही प्रयागराज को भी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
हंडिया से वाराणसी तक सिक्स लेन सड़क एन एच टू का पीएम मोदी लोकार्पण कर सौगात देंगे। श्री महंत नरेंद्र गिरी ने कहा पीएम मोदी के कार्यकाल में देश में सबसे ज्यादा सड़कों का विकास हुआ है। उन्होंने कहा है कि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने भी सड़कों का जाल बिछाया है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने पीएम मोदी और सीएम योगी से गांवों की सड़कों के भी जीर्णोद्धार की मांग की है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने कहा गांव की सड़कें बनने से यूपी के गांवों की तस्वीर बदल जाएगी।
बाइट—- महंत नरेंद्र गिरी, अध्यक्ष, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद।