13 अप्रैल को हरकी पौड़ी कूच नहीं करेगा सिख समाज, जानें पूरा मामला

हरिद्वार। हरकी पौड़ी हरिद्वार में गुरु नानक साहिब गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी स्थापित किए जाने की मांग को लेकर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 13 अप्रैल 2021 को ऑल इंडिया सिख कॉन्फ्रेंस बब्बर के अध्यक्ष श्री गुरु चरण सिंह बब्बर एवं उनके संगठन के द्वारा दिल्ली से प्रस्थान कर हरिद्वार पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित था।
पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने गुरु चरण सिंह बब्बर को उपरोक्त प्रकरण के सम्बंध में वार्ता हेतु आमंत्रित किया। गुरुचरण सिंह बब्बर एवं पुलिस महानिरिक्षक महोदय के मध्य दोपहर के समय मेला कंट्रोल रूम, हरिद्वार में वार्ता की गई। वार्ता के दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा कुम्भ मेला के दौरान आगामी 13 अप्रैल 21 को प्रस्तावित कार्यक्रम को महाकुंभ की महत्ता और बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत स्थगित किए जाने का आग्रह किया गया, जिस पर गुरुचरण सिंह बब्बर उपरोक्त द्वारा आगामी 13 अप्रैल 21 का कार्यक्रम स्थगित किए जाने का आश्वासन दिया गया। वार्ता के दौरान स्वामी शिवानंद महाराज निरंजनी अखाड़ा, अवतार सिंह, दिलबाग सिंह, निशान सिंह, नरेश मल्होत्रा, जसवंत सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद रहें।