उत्तराखंड

Agra news महामना मालवीय मिशन ने 12 विभूतियों को सम्मानित किया 

 

 

ज्योति एस, आगरा।

महामना मालवीय मिशन द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के जेपी सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समिति ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 12 विभूतियों का सम्मान किया। भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 163वीं जयंती के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह एवं काव्य संध्या का आयोजन किया गया । आगरा संभाग के अध्यक्ष प्रो उमापति दीक्षित, महासचिव राकेश चन्द्र शुक्ला ने अपने बताया कि भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय का आधुनिक भारत के निर्माताओं में अग्रणी स्थान है। उन्हीं के नाम पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा महामना मालवीय मिशन की स्थापना वर्ष 1978 में की गयी। भारतवर्ष इसकी 30 शाखाएं है।

*इन विभूतियों को किया गया सम्मानित*

*महामना मालवीय मिशन के द्वितीय वार्षिकोत्सव में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए दयालबाग शैक्षिक संस्थान के शिक्षा सलाहकार समिति के अध्यक्ष तथा राधा स्वामी सत्संग सभा, दयालबाग के आठवें आध्यात्मिक संग सतगुरु परम श्रद्धेय प्रो० प्रेम सरन सत्संगी जी को महामना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अति विशिष्ट रत्न 2024 से अलंकृत किया गया।* साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आईएफएस अंजू रंजन, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रो लवकुश मिश्रा, पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ मनोज पमार, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए रीना सिंह,संस्कृति रक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आचार्य डॉ निलिम्प त्रिपाठी, चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ पंकज नगायच, ललित कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ अखिलेश मिश्रा,पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष् के लिए डॉ मुकुल पण्ड्‌या,वीरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बलिदानी कैप्टर शुभम गुप्ता (मरणोपरान्त), समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सुनील विकल, कला एवं रंगमंच के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डिम्पी मिश्रा को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय,मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, कुलपति प्रो आशुरानी, प्रो रूप नारायण , पूरन डाबर, श्रीकृष्ण गौतम , प्रो विजय कुमार सिंह, बसंत गुप्ता, आनंद राय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button