शाही अंदाज में निकली जूना, अग्नि और किन्नर अखाड़ा की पेशवाई
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किया पेशवाई का स्वागत
हरिद्वार। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा और अग्नि अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़ा ने कुंभ की भव्य पेशवाई निकाली। शाही अंदाज में ज्वालापुर से पेशवाई शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई ललतारौ पुल स्थित छावनी में पहुंचकर संपन्न हुई। पेशवाई में हाथी, ऊंट, घोड़े आकर्षण का केंद्र बने रहे। वही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि महाराज और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पेशवाई का स्वागत किया।
ज्वालापुर पांडे वाला सीन भगवान इष्ट देव का पूजन कर पेशवाई शुरू की गई सबसे आगे पेशवाई में जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज का सिंहासन चलता रहा। उनके पीछे महामंडलेश्वर श्रीमहंत और महंत चलते रहे। जूना अखाड़ा के पीछे अग्नि अखाड़ा की पेशवाई थी। जबकि सबसे पीछे किन्नर अखाड़ा की पेशवाई चल रही थी। किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ऊंट पर आगे चल रही थी। उनके पीछे महामंडलेश्वर अन्य संत चल रहे थे।