युवक ने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर जानकारी मांगी गई। जिसके बाद
फोन सुनने वाले व्यक्ति ने जरूरी जानकारी लेने के बाद उसके खाते से सात
लाख 80 हजार रुपये निकाल लिए गए। युवक को जब ठगी का पता लगा तो उसने
पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर के बीएचईएल आवासीय कालोनी में रहने वाले अनिकेत कुमार ने
बताया कि एक मई को उसने अपने पापा के परिचित को 15 हजार रुपये
नेटबैंकिंग के माध्यम से भेजे थे। जो खाते में नहीं गए मगर अनिकेत के
खाते से कट गए। इसके बाद अनिकेत ने गूगल के माध्यम से अपने बैंक का
हेल्पलाइन नंबर लिया और उस पर कॉल किया। हेल्पलाइन नंबर पर जब अनिकेत ने
अपने खाते से रुपया कटने की जानकारी दी तो हेल्पलाइन पर फोन उठाने वाले
व्यक्ति ने उससे कुछ जरूरी जानकारी मांगी। अनिकेत ने उस समय तो सभी
जानकारी दे दी, लेकिन कुछ ही देर बाद 6 बार में कुल सात लाख 80 हजार
रुपये उसके खाते से निकाल लिए गए। रूपये निकाले जाने के सभी मैसेज अनिकेत
को उनके मोबाइल पर भी मिले। इसके बाद अनिकेत ने रानीपुर कोतवाली में
तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह
राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। रूपया
किन खातों में ट्रांसफर हुआ है उसके लिए बैंक से संपर्क किया गया है।