
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही दो किशोरियों को बरामद करते हुए बहला फुसलाकर अपहरण करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक सुमन नगर क्षेत्र निवासी दो नाबालिक किशोरियों को शाहरूख और मोबिन निवासी सलेमपुर 27 मई को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए थे। किशोरियों के लापता होने के बाद परिजनों ने अपरहण करने की शिकायत दी। मामलो अलग-अलग संप्रदाय से पुलिस ने गंभीरता से इस मामले को लिया। तुरंत दो टीम गठित कर सीसीटीवी चेक करने के साथ ही इलेक्ट्रानिंग सर्विलांस का इस्तेमाल दबिश दी। मुखबिर की सूचना पर शाहरूख पुत्र महमूद निवासी सलेमपुर, मोबिन पुत्र मुजम्मिल निवासी तिरुपति कॉलोनी सलेमपुर सहारनपुर के थाना मंडी इंद्रा चौक से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है। किशोरियों को भी बरामद कर बयान दर्ज किए हैं। एक अन्य युवक पारस पुत्र रामकुमार निवासी ब्रह्मपुरी सिडकुल का नाम भी प्रकाश में आया है। उक्त युवक की भी गिरफ्तारी की जाएगी।