हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल नें वरिष्ठ व्यापारी नेता अरविन्द शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व मे व्यापारियों की समस्याओं को लेकर नगर मजिस्ट्रेट से मुलाक़ात की, इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता अरविन्द शर्मा एडवोकेट नें सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाक़ात करते हुए कहा कि प्रशासन को तत्काल अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न की कार्यवाही को रोकना चाहिए व्यापारियों के पास केवल दो माह ही रोजी रोटी कमाने के दिन है।
शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पाराशर नें कहा कि कोरोना कॉल से शहर का व्यापारी बुरी तरह परेशान है और प्रशासन व्यापार के समय अतिक्रमण के नाम पर परेशान न करें जबकि पुलिस द्वारा रोड़ीबेल वाला मे अवैध रूप से अतिक्रमण करवाकर व्यापार को चौपट किया जा रहा है, शहर व्यापार मंडल के महामंत्री अमन शर्मा नें कहा कि शहर का व्यापारी पिछले कई वर्षो से परेशान है और परेशान होने के बाबजूद सरकार के सभी टैक्स भरकर सरकार का सहयोग कर रहा है जबकि शहर मे बैटरी रिक्शा,ठेली द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है दुख विषय है शहर का व्यापारी शासन प्रशासन के साथ हर दुख सुख मे खड़ा रहता है लेकिन प्रशासन व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर भरे सीजन मे परेशान कर रहा जो ठीक नहीं है, इस अवसर पूर्व शहर अध्यक्ष कमल ब्रजवासी, राजन सेठ,विनोद मिश्रा,राहुल शर्मा कंडपाल,अमन गर्ग, राजेश पुरी,गौरव मेहता, विष्णु अरोड़ा,हिमांशु गुप्ता, माधव बेदी, अतुल चौहान,सागर सक्सेना जितेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे