हरिद्वार

डीएम ने आत्म निर्भरता मेला आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में ली बैठक

हरिद्वार । जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पन्त सभागार में आत्म निर्भरता मेला आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। 


बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सपना एक आत्मनिर्भर भारत बनाने का है, उसी सपने को साकार करने की कड़ी के रूप में जिला प्रशासन की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक से 14 नवम्बर तक कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये आत्मनिर्भर मेला आयोजित करने की योजना है।

उन्होेंने बताया कि इस मेले में केवल स्वदेशी सामान की ही बिक्री होगी, विदेशों से आयातित कोई भी सामान इसमें नहीं बिकेगा। इस मेले के लिये जो भी स्टाॅल बनाये जायेंगे, वे निःशुल्क आवंटित किये जायेंगे। इसके लिये किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मेले के आयोजन का हमारा मुख्य उद्देश्य निचले तबके की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है तथा उनके कारोबार को आगे बढ़ाने के लिये सहारा देना है ताकि वे स्वयं आत्मनिर्भर बनने के साथ ही जिला, प्रदेश व देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। 
जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित अधिकारियों से शहर के विभिन्न इलाकों में मेला आयोजित हो सकने वाले स्थलों के सम्बन्ध में जानकारी ली तो अधिकारियों ने मुख्य रूप से नगर निगम काम्पलेक्स, नेहरू स्टेडियम, ऋषिकुल मैदान, भूपतवाला, बी0एच0ई0एल0 के सेक्टर-03 एवं 04 के सम्बन्ध में अपने सुझाव दिये। जिलाधिकारी ने इसके अलावा लक्सर में भी मेला आयोजित करने के सम्बन्ध में विचार करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेला आयोजन के लिये अगर हमें प्रायोजक मिल जाते हैं, तो वह सबसे उत्तम है। 
श्री सी0 रविशंकर ने इन मेलों में बिक्री के लिये रखे जाने वाले सामानों के सम्बन्ध में अधिकारियों से चर्चा की तो अधिकारियों ने बताया कि दीपावली को देखते हुये दीये, खादी का सामान, मोमबत्ती, डेकोरेशन का सामान, झालर-लाइट, स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये सामान, खानपान का सामान, पटाखों आदि की बिकी की जा सकती है। 
पटाखों के स्टाॅलों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि नियमों का पालन करते हुये  हम इन मेला स्थानों को पटाखों की बिक्री के लिये चिह्नित कर सकते हैं, जिनमें केवल स्वदेशी पटाखों की ही बिक्री होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में कृषि-उद्यान से जुड़ी आर्गनिक खेती व उसके उत्पादों से जुड़ी जानकारी वाले स्टाॅल भी लगाये जाने चाहिये। 
जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित अधिकारियों को मेले में लगने वाले कुल स्टाॅलों, कितनी संख्या में लोग उपस्थित हो सकते हैं आदि के बारे में विस्तृत रूपरेखा तैयार कर 28 नवम्बर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।  
बैठक में शिवालिक नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम हरिद्वार एवं रूड़की, बी0एच0ई0एल0, सिडकुल के अधिकारीगण, स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button