21 सालों से गंदी राजनीति को हटाने और उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए आई है आप : गोपाल राय
भाजपा के आने से भी पहले हिन्दु था और भाजपा की विदाई के बाद भी हमेशा हिन्दु रहेगा
जनता जितना तेज झाडू चलाएगी उतनी ही तेजी से आप सरकार जनता के लिए विकास कार्य करेगी
हरिद्वार/रुड़की
आज दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय भगवानपुर विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने सिकरोडा गांव में मीटिंग करते हुए डोर टू डोर कैंपेन भी किया। यहां पहुंचते ही आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से नव परिवर्तन संवाद भी किया । उन्होंने कहा,21 साल पहले आंदोलन के दम पर उत्तराखंड के लोगों ने नए राज्य का निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि बीते 21 सालों में 10 साल कांग्रेस और 11 साल बीजेपी ने उत्तराखंड में सरकार चलाई लेकिन किसी ने प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं किया और एक बार फिर यह लोग जनता से वोट मांगने आ रहे हैं। यहां के लोगों ने मजबूरन वर्ष कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस की सरकार बनाने का काम किया क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं था।
इन 21 सालों में प्रदेश में बी और सी की लड़ाई चल रही है जनता को एक की तलाश थी और वह ए पार्टी है आम आदमी पार्टी। 21 सालों में सिर्फ बी और सी की लड़ाई लोग देखते आ रहे थे ,लेकिन 21 सालों बाद पहली बार हुआ है जब ए ,बी और सी तीनों की लड़ाई इस चुनावी मैदान में देखने को मिलेगी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी को पहली बार टक्कर का विकल्प मिला है ,जो प्रदेश की हर सीट पर दोनों की दोनों को पूरी तरीके से टक्कर दे रही है। आज आम आदमी पार्टी की टोपियां गंगोत्री से लेकर भगवानपुर और पिथौरागढ़ से लेकर खटीमा सब जगह दिखाई दे रही है ,अब उत्तराखंड के लोग हाथ में झाड़ू लेकर 21 सालों से चली आ रही राजनीतिक गंदगी को साफ करने का संकल्प ले चुके हैं।
उन्होंने कहा, आज आम आदमी गली-गली घूमकर कांग्रेस और बीजेपी का पूरी तरह से झाड़ू से साफ करना चाहता है। उन्होंने इन दोनों पार्टियों को उन डॉक्टरों की श्रेणी में रखा जो डॉक्टर कभी भी किसी मरीज का इलाज नहीं कर पाते । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से लोगों ने ऐसे डॉक्टरों को नेता के रूप में चुना जिन्होंने कभी भी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पलायन के लिए काम नहीं किया। लेकिन दिल्ली के अंदर अरविंद केजरीवाल एक ऐसा नेता हुए ,जिनमें 5 साल के अंदर ऐसी तमाम बीमारियों को जड़ से खत्म करने का काम किया । इसलिए लोग आम आदमी पार्टी के साथ खड़े होते हैं। अब लोगों को लगने लगा है कि दिल्ली के अंदर स्कूल अगर अच्छे हो सकते हैं तो उत्तराखंड में भी यह मुनासिब है । यहां पर भी स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर रोजगार और पलायन जैसे गंभीर मुद्दों पर मंथन हो सकता है। दिल्ली के अंदर जो तमाम योजनाएं हैं उनको उत्तराखंड में भी शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीद है । कांग्रेस और बीजेपी के नेता डरे सहमे हैं ,वह बाहरी मन से कहते हैं कि आम आदमी पार्टी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला ,लेकिन अंदर से वह बहुत ज्यादा घबराए हुए हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस हमें वोट कटवा पार्टी कहती है लेकिन हम यहां वोट काटने नहीं बल्कि 21 सालों से गंदी राजनीति करते आ रहे बीजेपी और कांग्रेस की जड़ों को काटने के लिए आए हैं। उन्होंने हरीश रावत पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे लेकिन उनकी पार्टी वालों ने उनको भगा कर लाल कुआं भेज दिया । जब उनकी पार्टी के लोग उनको चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है तो उस पार्टी को उत्तराखंड की जनता कभी जिताने की गलती नहीं करेगी।
उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा। बीजेपी कहती है कि उनके 5 साल बेमिसाल रहे लेकिन इतना बेमिसाल थे कि उन्हें 3 मुख्यमंत्री बदलने पड़े । पहले वालों ने इतना बेमिसाल काम किया कि बीजेपी के नेता खुद ही डर गए कि अगर यह रहेंगे तो लुटिया डूब जाएगी ,दूसरे मुख्यमंत्री उनसे भी ज्यादा बेमिसाल निकले उनके रहते पार्टी की जमानत जप्त होने वाली थी ,फिर पार्टी तीसरे मुख्यमंत्री को लाई जिन्होंने कई कोरी घोषणाएं की उन्होंने कहा कि 1 महीने में 20000 युवाओं को रोजगार दूंगा लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने कोई काम नहीं किया लेकिन अब वह हिंदुत्व के नाम पर लोगों से वोट मांग रही है उन्होंने कहा जब भाजपा आई थी उससे पहले भी हिंदू था और जब भाजपा नहीं रहेगी तब भी हिंदू रहेगा हिंदू भाजपा से नहीं है। यह लोग आप हिंदू मुस्लिम की राजनीति पर उतर आए लेकिन आम आदमी पार्टी बीच में खड़ी है अपने काम के दम पर। इन लोगों ने शिक्षा स्वास्थ्य महिला सशक्तिकरण बिजली-पानी रोजगार किसी भी चीज के लिए कोई काम नहीं किया ना ही इनके पास कोई जवाब है ,लेकिन सिर्फ इन्हें वोट मांगना आता है। उन्होंने कहा कि हमने उत्तराखंड के लोगों को गारंटी दी है कि हम उत्तराखंड में सरकार बनने पर सभी गारंटी को धरातल पर उतारने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का पहला राज्य है जहां 24 घंटे बिजली आती है । हमने यहां लोगों को मुफ्त बिजली ,रोजगार, महिलाओं को ₹1000 प्रति माह, यहां के स्कूलों को ठीक करने का,यहां अस्पतालों को ठीक करने का, सैनिकों का सम्मान करने का ,किसानों को मुआवजा देने का, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाने का संकल्प लिया है और हम इन तमाम बातों को पूरा करेंगे।
अब बीजेपी कांग्रेस हमसे कहती है कि इन बातों के लिए पैसा कहां से आएगा
गोपाल राय ने कहा कि उत्तराखंड सरकार का सरकारी बजट 57000 करोड रुपए है और दिल्ली में जब हमारी सरकार बनी थी तब हमारा बजट 30000 करोड रुपए था हमने तब भी वहां विकास के कार्य किए और भ्रष्टाचार रोककर हमने अपने बजट को बढ़ाते हुए इसे दोगुना करते हुए 60000 करोड करके दिखाया ,जिससे दिल्ली में आज अच्छे स्कूल ,अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य तमाम सुविधाएं लोगों को मिल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिना टैक्स बढ़ाए हमने नेता अधिकारियों की चोरी पर लगाम लगाई और तब जाकर राजस्व को दोगुना करने का काम किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी के इलाज करने का तरीका ऐसा ही है । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही तो 57000 करोड़ों का बजट उत्तराखंड सरकार का है उसे बेईमानी के तमाम रास्तों को बंद कर बढ़ाने का काम आम आदमी पार्टी करेगी। उसी पैसे से हम उत्तराखंड में बिजली देंगे ,लोगों को मुफ्त शिक्षा ,अच्छे अस्पताल ,पानी , नौकरियां , बेरोजगारी भत्ता देंगे। हम जनता से पैसा नहीं लेंगे बल्कि बेईमानों की जेब में जो पैसा जा रहा है उस पैसे का इस्तेमाल विकास के लिए करेंगे जनता को देने के लिए करेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी के लोग अरविंद केजरीवाल पर फ्री देने का आरोप लगाते हैं वह कहते हैं कि फ्री देने से जनता निकम्मी हो जाएगी लेकिन यहां के विधायक और मंत्रियों को हर महीने 3000 बिजली यूनिट मुक्त मिलती है तो मंत्री निकम्मे नहीं हुए ,अगर 300 यूनिट बिजली मिलने से जनता निकम्मी हो जाएगी तो 3000 यूनिट मुक्त लेने वाले सबसे बड़े निकम्मे हैं। नेताओं को आज हर सुविधा सरकार मुफ्त देती और जब हम जनता को मुफ्त देने की बात कर रहे हैं तो भी कांग्रेस बीजेपी नेताओं को दर्द होने लगता है। उन्होंने आगे कहा कि हम राजनीति करने नहीं बल्कि बदलने आए हैं । उन्होंने कहा कि जनता के वोट से सरकार बनती है और जब जनता टैक्स देती है तो उसी से सरकार चलती है। उन्होंने कहा कि अब तक इन पैसों पर नेताओं का हक होता था लेकिन अब आम आदमी पार्टी की सरकार में वोट के साथ-साथ काम भी जनता के ही होंगे। आज उत्तराखंड के अंदर अंडर करंट चल रहा है सरकार किसी की भी बने लेकिन आम आदमी पार्टी के बगैर किसी की भी सरकार ना तो बन सकती है और ना ही चल सकती है यही हमारी ताकत है।
उन्होंने भगवानपुर की जनता से निवेदन करते हुए कहा कि 15 दिन का चुनाव प्रचार है आज से आप सभी को प्रेम सिंह बनना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद सभी लोगों को अपने अपने क्षेत्र का नेतृत्व करना है और लोगों को आम आदमी पार्टी के बारे में बताना है। आप लोग जनता को बताएं कि कांग्रेस बीजेपी को वोट दिया बार-बार अबकी बार प्रेम सिंह जी को वोट दीजिए और आम आदमी पार्टी को एक मौका दीजिए। उन्होंने कहा प्रेम सिंह जी ने 5 साल काम नहीं किया तो जनता उनकी जमानत अगली बार जप्त करवा दें हम उसको कबूल करते हैं। उन्होंने कहा कि हर घर में झाड़ू सदियों से है जब पंजा फूल नहीं था तब भी झाड़ू थी और जब पंजा फूल नहीं रहेगा तब भी हर घर में झाड़ू रहेगी। अब जनता तय कर ले कि झाड़ू वाले पुराने हैं या पंजा और फूल वाले लोग पुराने हैं । उन्होंने कहा कि झाड़ू हर जाति धर्म के लोगों के घर में रहता है। उन्होंने कहा कि जब जब झाड़ू चलती है गंदगी साफ होती है उन्होंने कहा कि जितनी ताकत से जनता झाड़ू चलाएगी ,उसकी दुगनी ताकत से हम जनता के लिए काम करके दिखाएंगे इसमें सभी लोग अपने गांव में टीम बनाएं और घर-घर जाकर डोर टू डोर प्रचार करें।