रुड़की में वन्यजीव और मानव के बीच प्रेम का एक अनूठा मामला सामने आया है,वीडियो हुआ वायरल,जाने पूरी खबर
हरिद्वार/रुड़की में वन्यजीव और मानव के बीच प्रेम का एक अनूठा मामला सामने आया है। यहाँ सुबह घर से टहलने निकले रुड़की निवासी सतेंद्र सैनी के सिर पर एक बंदर आ बैठा। बंदर ने बड़े प्यार से सतेंद्र के सिर की साफ सफाई की और फिर उनके पीछे पीछे घर तक भी गया।
सतेंद्र सैनी रोजाना गंगनहर की पटरी पर योगा और टहलने के लिए जाते है। आज भी जब वो घर से निकले ही थे कि थोड़ी दूर चलने के बाद एक जंगली बंदर उनके सामने आ गया। सतेंद्र इससे पहले कुछ समझ पाते कि अचानक वो बंदर उनके सिर पर चढ़कर बैठ गया। सिर पर बैठे बंदर को देखकर पहले तो वो घबरा गए लेकिन जब उन्होंने देखा कि ये बंदर तो उन्हें प्यार कर रहा है। उनके सिर की मालिश कर रहा है और सिर की साफ सफाई भी कर रहा है। करीब आधे घंटे तक ये सिलसिला चलता रहा। राहगीरों ने इस नजारे को कैमरे में भी कैद किया। उसके बाद बंदर सिर से नीचे उतरने को तैयार नही हुआ। और घर तक सतेंद्र का पीछा नही छोड़ा। लगभग घंटे भर के बाद बंदर उनके घर से बाहर गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।