उत्तराखंडहरिद्वार

नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी के देहरादून आगमन पर पार्टी जिला कार्यालय में हुई बैठक



हरिद्वार।आम आदमी पार्टी की एक बैठक पार्टी जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजय सैनी के नेतृत्व में हुई जिसमें उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी वरिंदर गोयल और सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया के प्रथम बार देहरादून आगमन पर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष और चुनाव नगर निगम प्रभारी बीडी रतूड़ी और प्रदेश सर्च कमेटी सदस्य श्रीमती सुधा पटवाल उपस्थित रहे। बैठक में देहरादून में होने वाली सभा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया की उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी बरिंदर गोयल के प्रथम बार देवभूमि आगमन पर यह बैठक बुलाई गई है। प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी 17 तारीख को देहरादून और 18 को हल्द्वानी में महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे।जिसमें हरिद्वार जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा की उत्तराखंड में नए सिरे से संगठन विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके तहत नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी उत्तराखंड आ रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह है।

आगामी बैठक उत्तराखंड में संगठन विस्तार और आगामी निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे।
जिलाध्यक्ष हरिद्वार संजय सैनी ने कहा की पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी को लेकर खासा उत्साह है। 17 तारीख के कार्यक्रम को आज की बैठक बुलाई गई है। उसे अधिक संख्या में कार्यकर्ता देहरादून जाएंगे।


विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती ने कहा की 17 तारीख को देहरादून में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जोरों शोरों से है। सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी अपने नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी श्री वीरेंद्र गोयल जी और सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया के प्रथम बार देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।


इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष देहरादून अशोक सेमवाल,महिला प्रदेश सचिव वालेश सिंह,CYSS यूथ विंग जिलाध्यक्ष अमनदीप, विधानसभा उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, किरण कुमार दुबे, धीरज पिटर, जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह चौहान,शिशुपाल सिंह नेगी, विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पवन वर्मन, जिला सचिव अजय कुमार मुखिया, राकेश यादव, गीता देवी, पवन कुमार ,रघुवीर सिंह पवार, सुभाष चंद्र , श्रवण गुप्ता, कार्यालय प्रभारी संजय गौतम मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button