कारोबारहरिद्वार

बाजार खोलने की अनुमति व राहत पैकेज की मांग को लेकर बड़ी संख्या में व्यापारियों ने रखा मौन व्रत: देखे वीडियो

हरिद्वार।प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड प्रदेश इकाई व जिला इकाई के निर्देश पर शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के व्यापारियों ने बाजार खोलने की अनुमति के लिए व राहत पैकेज की मांग के लिए रेलवे स्टेशन ज्वालापुर के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मौन व्रत रखा व अपनी मांगे सरकार तक पहुँचाने का प्रयास किया।
शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि व्यापारी वर्ग ने पिछले डेढ़ महीने मे अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करके सरकार के आदेश का पालन किया है व इसके साथ साथ कोरोना संकट से निपटने के लिए शासन प्रशासन को पूरा पूरा सहयोग प्रदान किया है,लेकिन लगातार डेढ़ महीने कारोबार बंद रहने से अब व्यापारी की स्थिति दयनीय हो गयी है, व्यापारी के पास न तो अपना घर चलाने को पूँजी बची है और न स्टाफ को देने को कुछ है, इसके अतिरिक्त बैंक की किश्तें, सारे टैक्स, बिजली पानी के बिल, मकान व दुकान के किराये यथावत है। आज मौनव्रत रखकर हमने सरकार से बाजार खुलवाने व राहत पैकेज की मांग की है।
संरक्षकगण रवि धींगड़ा व प्रवीण कुमार ने कहा कि सरकार जब भी जैसा भी आदेश देती है, व्यापारी वर्ग उस आदेश का पूरी निष्ठा से पालन करता है साथ ही स्थानीय प्रशासन का भी पूरा सहयोग करता है, परन्तु सरकार ने ज़ब वो सारी इंडस्ट्री खोल रखी हैं जहाँ 500 से 1000 कर्मचारी काम करते है, सारे कार्यालय खुले है,कोरोना केस बहुत कम हुए है तब दुकाने बंद करने से व्यापारी को आर्थिक हानि के अतिरिक्त कुछ प्राप्त नहीं होगा। व्यापार खुलने से व्यापारी को कुछ तो राहत मिलेगी
आज के मोन व्रत कार्यक्रम मे संरक्षक श्री राम आहूजा, ओम पाहवा, ओम प्रकाश विरमानी, नारायण आहूजा, शेखर सतीजा, दिनेश गोयल, संजय गोयल,तिशू अरोड़ा, अनिल शर्मा, रवि पाहवा, सुभाष तनेजा, अनिरुद्र मिश्रा, गौरव गोयल, सुमित अग्रवाल, मगन बंसल, आशीष गुप्ता, तरुण भाटिआ, कमल अरोड़ा, हर्ष वर्मा, दीपक पुंडीर, संदीप खन्ना, जगमोहन, अशोक, मोहित खुराना, प्रदीप सेठी, सोनू अरोड़ा, मनीष, विनय, मृत्युनंजय अग्रवाल, गुंजन गोयल, सौरभ मित्तल, गौरव मित्तल, लोकेश, अशोक कंसल, सागर गोयल, विजय तनेजा, जॉनी कुमार, अमित वर्मा, आशीष मित्तल, संदीप पाहवा, वीरेंद्र कुमार, कपिल अरोड़ा, इरशाद खान रोहित कुमार, हर्ष गोयल, तिलक राज अरोड़ा, पंकज वर्मा, नितिन गुप्ता, संजय वर्मा, आलोक वर्मा, राजकुमार, राज प्रजापति, लोकेश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button