
हरिद्वार। जीरो जोन क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद नियमों को ताक पर रख ऑटो विक्रमों का संचालन पुलिस की नाक के नीचे किया जा रहा है। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती नजर आ रही है। ऑटो, रिक्शा, ई रिक्शा के चलने के कारण भारी जाम की स्थिति पैदा हो रही है।बताते कि हरकी पैड़ी पुलिस चौकी के चंद दूरी पर सुबह से ही जमावाड़ा लगा रहता है जिसके कारण यात्रियों और स्थानीय लोगो को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है।स्थानीय व्यापारी भी बेहद परेशान है।

पोस्ट ऑफिस अपर रोड से लेकर भीमगोडा बैरियर तक जीरो जोन है। लेकिन इसके बावजूद यहां ऑटो विक्रमों का संचालन पुलिस की नाक के नीचे किया जा रहा है। पुलिस इन पर कार्रवाई करने के बजाए अनदेखी कर रही है। जिसक कारण रोजाना यहां जाम लग रहा है। ऑटो, विक्रम बेतरतीब तरीके से जीरो जोन में संचालन करते हुए सवारियों को बैठाते और उतारते हैं। हरकी पौड़ी पुलिस चौकी के पास की सवारियों को उतारने के कारण भारी जाम लग गया। लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई करने के बजाय अनदेखा कर गई।
