उत्तराखंडहरिद्वार

डीएम ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ली बैठक,जानिए


हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने कानून एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार ने मतदान एवं मतगणना से सम्बन्धित जानकारी देते हुये बताया कि बीएलओ के चिह्नीकरण का कार्य हो गया है तथा सभी की ड्यूटी लगा दी गयी है।


जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस पोलिंग बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता हो रहे है, उसकी अलग से सूची तैयार कर लें। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि पोलिंग बूथों पर सभी आवश्यक सुविधायें-पानी, बिजली, शौचालय, निशक्तजनों के लिये रैम्प आदि की व्यवस्था होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि निशक्तजनों का चिह्नीकरण कर, जिन्हें अवश्यकता है, उन्हें परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसमें व्यक्तिगत रूप से ध्यान देना सुनिश्चित करें।


विनय शंकर पाण्डेय ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूलों के भवनों का रखरखाव उचित ढंग का होना चाहिये। उन्होंने कहा कि स्कूलों के भवनों में रंगाई-पोताई का कार्य अवश्य होना चाहिये तथा उसकी रिपोर्ट शनिवार तक देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जहां पर पांच से अधिक पोलिंग बूथ हैं, वहां पर प्रवेश तथा निकास द्वार अलग-अलग होने चाहिये। उन्होंने कहा कि जहां पर साइनेज की आवश्यकता है, वहां पर साइनेज अवश्य लगने चाहिये।
जिलाधिकारी ने मेडिकल वेस्ट का जिक्र करते हुये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसके निस्तारण की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।


विनय शंकर पाण्डेय ने परिवहन रूट चार्ट के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली, तो परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रूट चार्ट बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतपत्र व्यवस्था तथा डाक मतपत्रों के सम्बन्ध में भी प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें। कण्ट्रोल रूम के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि कण्ट्रोल रूम कहां बनना है, उसका स्थल निर्धारित कर दिया गया है तथा एक सप्ताह के भीतर वह कार्य करना प्रारम्भ कर देगा।
निर्वाचन से जुड़े हुये विभिन्न प्रकार के टेण्डरों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि खानपान, फर्नीचर, टेण्ट, विद्युत आदि के टेण्डर हो चुके हैं। एक्साइज माॅनिटरिंग के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी गतिविधि सामने आने पर उसे तुरन्त शेयर करें। माइक्रो आब्जर्वर के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इन्हें चिह्नित करके ट्रेनिंग देना सुनिश्चित करें।


बैठक में जी0पी0एस0 ट्रैकिंग, पब्लिकेशन प्लान आदि के सम्बन्ध में भी विचार-विमर्श हुआ।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि आपको जो भी दायित्व दिये जा रहे हैं, उनके बारे में आपको अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि जो भी दायित्व आपको सौंपे गये हैं, उसके सम्बन्ध में योजना अवश्य बना लें ताकि आपको कार्यों के संचालन में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
बैठक के एजेण्डे का प्रस्तुतीकरण अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल एवं अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने दिया।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अंशुल सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसडी0एम लक्सर वैभव गुप्ता, आरओ भगवानपुर बृजेश कुमार तिवारी, एएसडीएम रूड़की विजय नाथ शुक्ला, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.एस. चतुर्वेदी, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, जिला बचत अधिकारी एस एस पाल,पर्यटन अधिकारी सीमा नाटियाल, महाप्रबन्धक उद्योग पल्लवी गुप्ता, लोक निर्माण, सिंचाई, पेयजल, विद्युत सहित जनपद के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

………

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button