![](https://lakshyaharidwar.com/wp-content/uploads/2021/12/Screenshot_2021_1229_181646.jpg)
विषय – कद्दावर कांग्रेस नेता महेश प्रताप सिंह राणा ने न्यू शिवालिक नगर को पीएससी रोड ज्वालापुर को जोड़ने वाले सूखी नदी के रपटे पर पुल निर्माण की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन
महेश प्रताप राणा ने न्यू शिवालिक नगर को PAC रोड ज्वालापुर से जोड़ने वाले सूखी नदी के रपटे पर पुल निर्माण को लेकर अपने साथी कार्यकर्ताओ के साथ विधायक आदेश चौहान के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। राणा ने बताया की बरसात के समय इस रपटे के ऊपर से लगातार पानी बहता रहने के कारण आम जन जीवन अयस्त व्यस्त रहता है | में पहले भी अपने साथियो के साथ यहाँ पुल निर्माण को लेकर प्रदर्शन कर चूका हूँ , परन्तु मौजूदा विधायक आदेश चौहान एवं प्रशासन ने अब तक इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया हैं
मै विधायक जी एवं प्रशासन को चेतावनी देता हूँ की इस पुल के निर्माण की मांग को लेकर यह आखिरी बार सविनय धरना प्रदर्शन है यदि अब भी विधायक व प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की तो मै उनके खिलाफ एक बड़ा जन आन्दोलन खड़ा करने को बाध्य हो जाऊंगा।
धरने में उपस्थित व्यक्ति
अशोक उपाध्याय ,मनीराम बागड़ी , सतेन्द्र वर्मा,मोहन राणा ,पी एल कपिल ,यु एन सिंह ,ए ए खान,सत्यपाल शास्त्री , राजेंद्र श्रीवास्तव ,राजीव युगल , हरी शंकर ,चन्द्र शेखर ,वीरेंदर शर्मा ,शालू राठी ,आर्यन वर्मा ,लक्ष्य पटेल, गोविन्द सिंह ,सुनील ,राज कश्यप ,गुरमीत सिंह