
हरिद्वार ।
परिजनों पर जबरन शादी करने का आरोप लगाते हुए श्यामपुर क्षेत्र की एक युवती रविवार को अपनी शादी के दिन ही घर से निकलकर कनखल थाने जा पहुंची। थाना कैंपस में कई घंटों तक चली मान मनोवल के बाद आखिरकार शादी दुल्हन शादी के लिए मान गई। कनखल पुलिस ने श्यामपुर पुलिस की मौजूदगी में दुल्हन को उसके परिजन को सौंप दिया। रविवार की दोपहर हाथ मे मेहदी लगे एक युवती कनखल थाने पहुंच गई। युवती को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। युवती ने खुद को श्यामपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बताते हुए जानकारी दी कि आज उसकी शादी है। लेकिन वह शादी नहीं करना चाहती है, क्योंकि उसके परिजन जबरन उसकी शादी करा रहे हैं ।कनखल पुलिस ने इस संबंध में श्यामपुर पुलिस को सूचना दी। कुछ देर में श्यामपुर पुलिस और दुल्हन के परिजन कनखल थाने पहुंच गए। पहले तो दुल्हन परिजनों से बात करने को ही तैयार नहीं थी लेकिन पुलिस के समझाने बुझाने पर वह मान गई। परिजनों के काफी मान मनोबल करने के बाद युवती ने शादी के लिए हामी भर दी ,जिसके बाद कनखल पुलिस ने युवती को श्यामपुर पुलिस की मौजूदगी में उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया । एसओ दीपक सिंह ने बताया कि बारात ऋषिकेश से आनी थी ।परिजनों के समझाने के बाद युवती शादी के लिए राजी हो गई थी जिसकी शादी देर शाम हो गई।