
हरिद्वार।संदीप शर्मा
हरिद्वार।धर्मनगरी हरिद्वार में प्रियंका राहुल गांधी सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी शिरकत की। इस दौरान बढ़ती महंगाई, भ्रस्टाचार, बेरोजगारी और कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने जैसे 10 प्रस्ताव भी पारित किए गए। प्रियंका राहुल गांधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जगदीश शर्मा ने कहा कि माँ गंगा के तट पर कार्यक्रम आयोजित करने का एक ही उद्देश्य है कि उन्हें माँ गंगा ने नही बल्कि वो खुद आशीर्वाद लेने माँ गंगा के पास आये है। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीएम मोदी द्वारा कृषि कानून वापस लेने के फ़ैसले को लोकतंत्र और शहीद किसानों की जीत बताया। हरीश रावत ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के हरिद्वार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में महंगी बिजली देकर उत्तराखंड के लोगो को सस्ती बिजली देने का प्रलोभन दिया जा रहा है जबकि उनकी सरकार ने देश मे सबसे सस्ती बिजली उत्तराखंड के लोगो को देने का काम किया था।
बाइट – पंडित जगदीश शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष
बाइट – हरीश रावत, पूर्व सीएम, उत्तराखंड