लक्ष्य हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे को लेकर तंज कसा है। हरीश रावत ने कहा कि जेपी नड्डा उनके पडौसी है और वो चाहते है कि नड्डा उत्तराखंड में अपना अड्डा बनाकर रहे लेकिन नड्डा के उत्तराखंड आने से भाजपा सरकार का जाना निश्चित है। इसके साथ ही हरीश रावत ने जेपी नड्डा के कमीशनखोरी वाले बयान का पलटवार करते हुए कहा कि अब देश मे राफेल विमान सौदे के कमिशन की बात चल रहे है, जेपी नड्डा पहले तय कर ले कि राफेल सौदे में किसने कमीशन खाया फिर उसके बाद कांग्रेस पर आरोप लगाएं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार में सफाई अभियान में भाग लेने हरिद्वार पहुँचे थे, हरिद्वार की तिबड़ी कॉलोनी में बने अम्बेडकर पार्क में सफाई करने के बाद उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध मार्च भी निकाला और देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।