उत्तराखंडहरिद्वार

समाजसेवी भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में नीलकंठ से हरिद्वार पहुंचे रमता पंचों का हुआ भव्य स्वागत,जानिए


हरिद्वार।संदीप शर्मा

हरिद्वार। श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के रमता पंचो का नीलकंठ से हरिद्वार पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद अब रमता पंच हरिद्वार में उदासीन संप्रदाय से जुड़े आश्रमों का भ्रमण करेंगे।
नीलकंठ से श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के रमता पंच का कनखल के बंगाली मोड़ पर स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व सतपाल ब्रह्मचारी ने राधा कृष्ण धाम पर रमता पंचों का स्वागत किया।

स्वागत करते हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि संत महापुरुषों का जीवन जनसेवा के लिए समर्पित होता है। रमता पंच देशभर में भ्रमण कर धर्म का प्रचार प्रसार और धर्म की रक्षा का कार्य करते हैं। पूर्व पार्षद सीमा देवी ने कहा कि हम संतों और महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही अपना जीवन सफल बना सकते हैं। श्रीमहंत महेश्वरदास, महंत रघुमुनि, महंत दुर्गादास, महंत अवधेशानंद, कोठारी महंत दामोदर दास, महंत कमलदास, कोठारी श्यामदास, दयालदास, शांतिदास को फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के श्रीमहंत महेश्वरदास महाराज ने कहा कि रमता पंच सनातन धर्म और संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ ही धर्म की रक्षा के लिए देशभर में भ्रमण करते हैं। कुंभ के दौरान क्षमता पंच एकत्र होते हैं। इसके बाद फिर से भ्रमण पर निकल जाते हैं। कोठारी महंत दामोदर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि अखाड़े के रमता पंच कुंभ का समापन होने के बाद देहरादून रवाना हो गए थे। जिसके बाद वहां से नीलकंठ पहुंचे थे। जहां से चतुर्मास करने के बाद हरिद्वार के पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के समस्त आश्रमों का भ्रमण करेंगे यहां का भ्रमण करने के बाद उत्तर प्रदेश में उदासीन संप्रदाय से जुड़े आश्रमों का भ्रमण किया जाएगा। स्वागत करने वालों में लाल बाबा, पूर्व पार्षद सीमादेवी, भूपेंद्र कुमार, दीपक वैद्य, दुर्गेश वर्मा, अमरजीत सिंह, गौरव कुमार, अमर नाथ, दीपक सागर, काका, रमेश कुमार, लक्ष्य कुमार, राहुल, निशांत कुमार, सुरजीत राणा, जोगेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button