
हरिद्वार।सुनील नागपाल
हरिद्वार।15 अक्टूबर 1918 दशहरे वाले दिन को दोपहर 2:30 साँई बाबा जी ने महासमाधि ली थी। 15 अक्टुबर 2021 को आज पूरे 103 वर्ष हो चुके हैं। पूरे विश्व में साँई बाबा के भक्त कोरोना महामारी के काऱण साँई बाबा समाधि का शताब्दी महोत्सव का 103 वां साल ज़्यादातर अपने अपने घरो और अपने शहरो मे मना रहे है उसी कड़ी में सरकारी नियमो का पालन करते हुवे साई मन्दिर भूपतवाला हरिद्वार में मनाया गया।काकड़ आरती सुबह 6 बजे पूजा अर्चना,हवन ,साई भजन 11 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक दोपहर 2:00 बजे से 2:30 तक साई सच्चरित्र के अध्याय 42,43,44 का सामूहिक रूप से पाठ किया

सुनील नागपाल ने प्रिया दत्ता जीके आदेश अनुसार साई भक्तो से कहा कि भंडारा प्रारम्भ करवा दिया गया है,जो साई भक्त भजनो का आनंद लेना चाहते वह साई भजन सुनते रहे। साई भजन गायक गिरीश नासावा तथा मंजू ने अपनी मधुर वाणी में भजन प्रस्तुत किये।
इस कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिये सम्पादिका साई लीला टाइम्स , पूनम Chandana ji विशेष रूप से 12/10 से आई हुई थी।

सुनील नागपाल ने साई बाबा की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला तथा भावपूर्ण शब्दो मे स्वर्गीय सुभाष दत्ता को श्रधांजलि दी, काफी भक्तो की आखों में आँसू छलक आये थे।
दोपहर 2:30 पर पर साईं नाम जाप कर के भक्तों ने Baba Ko Yad Kiya पूरे मन्दिर को 108 घी के दियो को आए हुए सभी साईं भक्तों से जलवाया गया था।
कार्यक्रम के दौरान ही प्रिया दत्ता तथा सुनील नागपाल ने विकास मेहता द्वारा लिखित पुस्तिका साई प्रेम का भी अनावरण किया
दिल्ली से भरत मेहता उनके माता उषा मेहता चंद्रभान शर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी भी बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए हरिद्वार साईं मंदिर में उपस्थित थे।
सुनील नागपाल, दिल्ली में रहते हुवे इस मंदिर के लिये पूरी मेहनत, लग्न,ईमानदारी तथा बाबा के प्रति सच्ची निष्ठा दिखाते हुवे निःस्वार्थभाव सेवा कर रहे है।
गंगा मइया, भोलेनाथ जी तथा साई बाबा का आशीर्वाद दत्त परिवार एवं मंदिर के सभी ट्रस्ट पर तथा नागपाल परिवार पर सदा बना रहे।
मंदिर के सभी कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़ चढ़कर कार्य किया
अन्त में मुख्य ट्रस्टी प्रिया दत्ता एवं Sai Sevak नागपाल ने इस कार्यक्रम मे सम्मलित सभी साई भक्तो का आभार जताया।