
हरिद्वार जिले में तैनात आबकारी विभाग के अधिकारी मनमानी पर उतारू हैं। लक्सर के आबकारी इंस्पेक्टर का घूस लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद जब एसडीएम लक्सर आबकारी निरीक्षक के ऑफिस में जांच करने पहुंचे तो आबकारी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद व्यास ने जांच में सहयोग नहीं किया और वायरल वीडियो के बारे में बात करने से भी साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने एसडीएम को उनके कार्यालय की जांच के लिए अनाधिकृत भी बताया। लक्सर एसडीएम वैभव गुप्ता का कहना है कि आबकारी इंस्पेक्टर की शिकायतें मिल रही थी जांच के लिए वे यहां आए थे लेकिन आबकारी इंस्पेक्टर ने जांच में सहयोग नहीं किया है।
पूरे मामले की जानकारी जिला अधिकारी को दे दी गई है। आपको बता दें कि आपकारी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद व्यास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे होटल के कमरे में एक व्यक्ति से पैसे लेते हुए नजर आ रहे हैं। पूरे मामले पर जिला आबकारी अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं।
बाइट – वैभव गुप्ता, एसडीएम लक्सर