हरिद्वार।संदीप शर्मा
हरिद्वार जिला कारागार में कैदियों से अपराध की प्रवत्ति छुड़ाने के लिए आध्यात्म का सहारा लिया जा रहा है। जेल अधीक्षक मनोज आर्य की पहल पर यहाँ सजा काट रहे कैदी रामलीला का मंचन कर भगवान् के आदर्शो पर चलने का पाठ सीख रहे है। सोमवार शाम को बड़ी धूमधाम के साथ जेल परिसर में ही भगवान राम की बारात निकाली गई। इस दौरान भगवान राम के जयकारों का उद्घोष करते कैदियों के उत्साह देखते ही बन रहा था।
हरिद्वार जिला कारागार में गणेश पूजन के साथ रामलीला की शुरुआत हुई। कैदियों ने रामलीला का मंचन कर भगवान् राम , माता सीता और लक्ष्मण के किरदार निभाए। हरिद्वार जिला कारागार के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य की पहल पर कैदी रामलीला का आनंद ले रहे हैं। मनोज कुमार आर्य ने कहा कैदियों में देश प्रेम एवं आध्यात्मिक भावना को उजागर करना और उच्च गुणों का विकास करना ही प्राथमिकता है जिसमें रामलीला जैसे मंचन कैदियों की मानसिकता को बदलने में बहुत सहायक रहते हैं।
जिला कारागार में दशहरे पर्व तक चलने वाली रामलीला मंचन के लिए कैदी महीने भर से अभ्यास कर रहे है। रामलीला में अभिनय कर रहे कैदी दीपक और त्रिभुवन का भी मानना है कि ऐसे धार्मिक मंचन कैदियों की अपराध की दुनिया से निकलने में सहायक है और उन्हें यहां अभिनय कर बहूत ही धार्मिकता का अनुभव ही रहा है।