
हरिद्वार।कंपनी के बाहर खड़े युवक को मोबाइल युवक छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के मुुताबिक जुविलेंट कंपनी भगवानपुर निवासी पुष्पेन्द्र सिंह ने शिकायत देकर बताया कि वह सिडकुल में हैलोनेक्स कंपनी के बाहर 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सड़क पर खड़ा हुआ था।

इस दौरान उसने अपनी जेब से मोबाइल निकाला तो एक युवक उसका मोबाइल हाथ से छीनकर फरार हो गया। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मोबाइल फोन छीनने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।