
हरिद्वार। नगर निगम में घेराव करने के बाद ई-रिक्शा चालकों ने पोस्ट ऑफिस के पास धरना दिया। बीच रोड पर ही ई-रिक्शा को खड़ा कर दिया गया। जिससे भारी जाम लगता रहा। एक पार्टी के नेता भी चालकों के साथ डटे रहे। नियम कानून भी टूटते रहे। पुलिस ने धरना देने वालों को समझाकर वाहन एक तरफ हटवाना भी मुनासिब नहीं समझा।

देवभूमि बैटरी यूनियन के प्रधान सुभाष सिंह ने कहा कि पिछले 10 साल से वह रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दूसरी यूनियन चालकों को परेशान कर रही है। उक्त यूनियन से जुड़े कुछ लोग चालकों के साथ विवाद करते हैं। इस समस्या को लेकर मेयर कार्यालय पहुंचे। लेकिन कार्यालय में बैठे कुछ अन्य लोगों ने हमारे साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की है।
बताया कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो नगर निगम में भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। आदित्य झा ने बताया कि दस साल से चली आ रही व्यवस्था आज चरमा गई है। अब पास जारी किए जा रहे हैं। जिससे आपस में लड़ाई चल रही है। पैसों की मांग की जा रही है। वहीं पोस्ट ऑफिस के पास चालक बीच सड़क में ही ई-रिक्शाओं को खड़ा कर धरने पर बैठ गए। जिसके चलते दोपहर से शाम तक भारी जाम की स्थिति बनी रही। दूसरी तरफ पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची। ऐसे में वाहन सवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।