हरिद्वार।संदीप शर्मा
हरिद्वार ट्रेवल एसोशिएशन के संरक्षक भगवत शर्मा की अध्यक्षता में सरकार के खिलाफ गाड़ी खड़ी कर धरना प्रदर्शन किया ।
धरना स्थल पर सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा कि सरकार द्वारा यात्रा खोलना सिर्फ भृमित करना लगता है सरकार की मंशा सुचारू यात्रा कराने की नही है लम्बे अंतराल के बाद यात्रा खुली है।
देवस्थान बोर्ड की वेबसाइट पर 15 दिन आगे तक रजिस्ट्रेशन फुल दिखा रहा है हम सरकार से पूछना चाहते है जब कोविड नेगेटिव की रिपोर्ट सिर्फ 72 घण्टे की मान्य है तो 15 दिन की बुकिंग कैसे की जा सकती है इसकी जाँच कर सिस्टम में सरल सुधार करने चाहिए ताकि सभी को दर्शन का लाभ मिल सके यदि कोई चारधाम जाना चाहता है तो उनको एक ही बार रजिस्ट्रेशन में चारोधमों का रजिस्ट्रेशन मिलना चाहिए अलग अलग रजिस्ट्रेशन बन्द होना चाहिए आज श्रद्धालु अपनी यात्रा का कार्यक्रम स्थगित करने लगे है सरकार ने इसे जल्द नही सुधार तो जल्द ही सड़क पर उतर कर बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा ।
एसोशिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा कि अभी तक सरकार द्वारा गाड़ियों के 6 माह के टेक्सी की घोषणा का जियो जारी नही किया गया है लगभग दो वर्षों से व्यवसायियों ने गाड़ी खड़ी की हुई है आज व्यापारी के पैसा भी नही है यात्राकाल का भी मुश्किल एक माह ही शेष रह गया है ऐसे में ग्रीन कार्ड के नाम पर व एक नए ट्रिप कार्ड के नाम पर व्यवसायियों का शोषण किया जा रहा है जिन टेक्सी मैक्सी गाड़ियों के सभी कागजात पूर्ण है व जिनकी बाकायदा फिटनैस भी सम्भागीय परिवहन विभाग द्वारा जारी है उन्हें बिना की ग्रीन कार्ड के यात्रा की परमिशन मिलनी चाहिए ग्रीन व ट्रिप कार्ड नाम पर पहले से ही परेशान व्यवसायियों शोषण बन्द होना चाहिए ।
संरक्षक भगवत शर्मा ने कहा कि यात्रा तो सरकार ने शुरू की है अभी तक कोई भी इंतजाम नही किया गए है आज बाहर प्रदेशो से आने वाले श्रद्धालुओं के आगे कोविड जांच करना एक बड़ी समस्या है जिला व मेला हस्पतालों में पहले ही भीड़ का जोर है सरकार को चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए अलग से कोविड जांच व यात्रा के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था पंतद्वीप पार्किंग में करनी चाहिए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को पेशानी का सामना न करना पड़े ।
प्रदर्शन करने वालो में उमेश शर्मा , बबलू ठाकुर, विनोद सैनी ,हिमांशु चौहान,विजय आहूजा,रमेशचंद्र , विक्की शर्मा सूरज शर्मा,आलोक शर्मा, अंकित राणा, सुदर्शन कुमार , विजय नेगी , आदि व्यापारी उपस्थित थे ।।