
हरिद्वार: रोडीबेलवाला क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हरियाणा के तीन दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शांतिभंग में उनका चालान कर दिया गया है।
पुलिस इन दिनों हरिद्वार में आप्रेशन मर्यादा के तहत अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। रोडीबेलवाला क्षेत्र में तीन युवक शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे। सूचना पर चौकी प्रभारी पवन डिमरी एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों को पकड़कर चौकी ले आए।
मेडिकल कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने तीनों आरोपित देवेंद्र सिंह, अमन और आशीष निवासीगण निवासी बड़ोदा, जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि शांतिभंग में चालान कर उन्हें कोर्ट में किया गया है।