
हरिद्वार में हर की पैड़ी पर शराब पीकर आने वाले लोगों के लिए अब से नो एंट्री होगी। हर की पैड़ी की व्यवस्था देखने वाली संस्था श्री गंगा सभा ने हर की पैड़ी के प्रवेश द्वारों पर एल्कोमीटर से चेकिंग शुरू कर दी है।
अब से हर की पेडी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की रेंडमली एल्कोमीटर से जांच की जाएगी और जो भी व्यक्ति शराब के नशे में पाए जाएंगे उन्हें पुलिस को सौंपा जाएगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों से हर की पैड़ी पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने के कई मामले सामने आने के बाद गंगा सभा ने यह व्यवस्था बनाई है।
श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि हर की पैड़ी विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थली है इस की गरिमा बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है।तन्मय वशिष्ठ, महामंत्री, श्री गंगा सभा