हरिद्वार । शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक केंद्र , फेस 3 शिवालिक नगर में 18 प्लस , 45 प्लस के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप शनिवार को शुरू कराया गया । जो कैप्म दिनांक 11 से 20 तक लगातार चलाया जायेगे जिसमे दोनो रविवार नवोदय नगर में भी कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा संक्रमण की दूसरी लहर ने अपने पाँव समेट लिए हैं । ऐसे में अब संभावित तीसरी लहर की आशंका ने लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह बढ़ा है । उत्साहित लोग टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण करा अपने आप और अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित कर रहे हैं । अध्यक्ष राजीव शर्मा ने लोगों से बात करते हुए आग्रह किया कि टीकाकरण होने के बाद भी हम सभी को सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाइए साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाइए की भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
आम जनता के सहयोग से ही सरकार की सबको वैक्सीन लगाने की योजना सफल होगी और देश को कोरोना मुक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
उन्होंने की टीम के साथ सभासद रीना तोमर , पंकज चौहान , हरिओम , मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत , कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, धर्मेंद्र विश्नोई , राजेश बालियान, युवा मोर्चा महामंत्री अंशुल शर्मा , उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर , मंत्री पुरुषोत्तम भारती , अमित भट्ट ,नवीन भट्ट, अजय अरोड़ा ,अरुण पंडित , मनोज शुक्ला ,देवेंद्र चौहान , स्वास्थ्य विभाग से शबनम , अनुपमा , समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे